बकाया वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम को बेल्ट से पीटा, ईंटों से हमला, दो घायल, सरकारी अभिलेख फाड़े
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सोखना में 22 दिसंबर को बकाया वसूली करने गई बिजली महकमे की टीम को बेल्ट से पीटा गया और ईंटों से हमला किया गया। हमले में टीजी टू और एक संविदा कर्मी घायल हो गए। टीम के सदस्य जान बचाकर भागे तो आरोपियों ने तमंचा लेकर उनका पीछा किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए टीजी-2 कृष्ण गोपाल ने कहा है कि 22 दिसंबर को वह अपनी टीम के साथ गांव सोखना में एकमुश्त समाधान योजना के तहत शिविर लगाकर बकाया वसूली कर रहे थे।
टीम में संविदा कर्मी ब्रजेश, अमित कुमार, विशाल, जीतू सागर, लक्ष्मण, राधेश्याम, देवीराम व टीजी टू राजेश भी शामिल थे। टीम गांव में 102770 रुपये के बकायेदार सत्यपाल सिंह और 33117 रुपये के बकायेदार प्यारेलाल से वसूली कर रही थी। उसी समय विष्णु, देवेंद्र, शंभू, आकाश, नाहर सिंह और 3-4 अज्ञात लोगों ने उन पर ईंट से वार किया और बेल्ट से पिटाई की, जिससे उनके सिर और संविदा कर्मी ब्रजेश के पैर में चोट आई। आरोपियों ने उनके सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत की।