बिजली विभाग के आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों के समायोजन में की गई अनियमितता के खिलाफ आज आठवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहे कर्मचारी
प्रतापगढ़। चिलबिला स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जेम पोर्टल, श्रम प्रावधान एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के दिशा निर्देशों की विपरीत वरिष्ठता क्रम को दरकिनार कर किए गए समायोजन, विद्युत कार्य के लिए सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराए जाने, समायोजन में की गई अनियमितता एवं गड़बड़ियो के साथ किए गए समायोजन को रद्द करने आदि अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी आज आठवें दिन भी धरना प्रदर्शन करते रहे।
इस बीच सहायक श्रमायुक्त प्रतापगढ़ द्वारा प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अपने पत्र दिनांकित 11 नवंबर, 2024 के माध्यम से संविदाकार फर्म जिम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम प्रतापगढ़ को नोटिस भेज कर दिनांक- 18 नवंबर, 2024 को वांछित अभिलेखों के साथ वार्ता में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। साथ ही अधीक्षण अभियंता को एक अलग पत्र से यह भी निर्देशित किया गया है कि संविदाकार फर्म के साथ स्वयं वार्ता में अभिलेखों के साथ उपस्थित हो।
सहायक श्रम आयुक्त ने उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ को नोटिस की प्रतिलिपि भेजते हुए वार्ता में अभिलेखों के साथ उपस्थित होने साथ ही वार्ता तक आंदोलन स्थगित करने के लिए लिखा है। जिसके दृष्टिगत संगठन द्वारा वार्ता तक के लिए आंदोलन इस शर्त के साथ स्थगित किया गया है कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो बिना किसी पूर्व नोटिस के संगठन पुनः आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र होगा। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए और इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि अधिकारी एवं फर्म दोनों ही मनमानी पर उतारू है।
जेम पोर्टल, श्रम अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं। यही नहीं जनपद भर में श्रमिकों को बिना किसी सुरक्षा सामग्री के बिना साप्ताहिक अवकाश के जबरन 8 घंटे के नियत सेवा अवधि से अधिक समय तक दबाव बनाकर कार्य लिया जा रहा है। एक तरफ तो छटनी की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें वरिष्ठता को दरकिनार किया गया है तो दूसरी तरफ कंपनी के जिम्मेदार अनैतिक धन लेकर नई नियुक्तियां कर दे रहे हैं। जिसे कदापि सहन नहीं किया जा सकता है।
दिनांक- 18 नवंबर, 2024 को श्रम विभाग द्वारा आहूत वार्ता के यदि सार्थक परिणाम नहीं निकलते हैं तो अधिक व्यापक स्वरूप में आंदोलन करना बिजली कर्मचारियो की मजबूरी होगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व प्रबंधन एवं प्रशासन का होगा। आज सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ लालगंज डिवीजन के अध्यक्ष कमलेश तिवारी, डिवीजन प्रथम के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, अब्दुल लतीफ, नरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र पटेल आदि प्रमुख रूप से थे।