पच्चीस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में बीती रात 11 बजे इब्राहिमपुर क्षेत्र में पुलिस और अपराधी की मुठभेड़ हो गई। दोनों पक्षों से हुई फायरिंग में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनमिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। अपराधी के पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अजमेरी सहजौरा का चांद मोहम्मद थाना इब्राहिमपुर से फरार चल रहा था। अपराधी पर गोकशी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा अन्य थानों में लूट व छिनैती का मुकदमा भी पंजीकृत है। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बीती रात इल्तिफातगंज के पश्चिमी तिराहे के पास आलनपुर के सामने थानाध्यक्ष सुनील पांडेय अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। पुलिस को मुखबिर से चांद मोटर साइकिल से ऐनवा बाजार की तरफ से आने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष ने घेराबंदी कर रखी थी।
इसी बीच वह बाइक से आता दिखा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख वह बाइक लेकर भागने लगा। सड़क किनारे बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया। पुलिस कर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसकी एक गोली उसके पैर में लगी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि काफी दिनों से इसकी तलाश चल रही थी। अभियुक्त पर गोकशी संबंधित अन्य कई मुकदमे दर्ज है। मौके से अवैध असलहा सहित गाड़ी भी बरामद किया गया है।पुलिस माफिया खान मुबारक सहित गैंग के 14 सदस्यों पर चार दिन पहले हंसवर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसके पहले माफिया अजय सिपाही को गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस ने घेराबंदी की थी, लेकिन वह बचते हुए अयोध्या दीवानी न्यायालय में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था।