प्रतापगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; गोली लगने से दो घायल, तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार
प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाशों की पहचान नगर कोतवाली के अचलपुर निवासी शोएब उर्फ रूफी और सांगीपुर के तारापुर निवासी राम सिंह के रूप में हुई है। घटना उधरनपुर नाले के पास उस समय हुई, जब पुलिस और स्पेशल टीम चेकिंग कर रही थी। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने की गई कार्रवाई में शोएब के बाएं पैर और राम सिंह के दाएं पैर में गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान में एएसपी संजय राय और सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस, खोखे और नकदी बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, शोएब पर 11 और राम सिंह पर 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने लालगंज में एक व्यक्ति से 50,000 रुपए की धोखाधड़ी की बात कबूली है। घायल बदमाशों को सीएचसी लालगंज में इलाज के बाद जेल भेजा जा रहा है। जबकि फरार बदमाश की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।