दो बदमाश और पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की मुहम्मदाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार रात हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को धर-दबोचा। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के पास से एक तमंचा, तीन खोखा और एक कारतूस के साथ ही चोरी के 48 हजार रुपये और एक बाइक भी बरामद हुआ। मुहम्मदाबाद पुलिस बरेजी पुलिया के पास देर शाम वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध तेजी से आते से हॉर्न बजाते हुए आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके। बाइक पर बैठे एक संदिग्ध ने पुलिस टीम को गाली देते हुए फायर झोंक दिया।पुलिस टीम ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए पीछा किया। इधर, हाटा रेलवे क्रासिंग के पास एसओजी टीम और मुहम्मदाबाद पुलिस ने घेराबंदी करके जवाबी फायरिंग की।
इस दौरान शातिर बदमाश मरदह थाना के धरिहा गांव निवासी गोपाल सिंह के पैर में गोली लगी और वह बाइक सहित गिर पड़ा। साथ ही पुलिस ने दूसरे शातिर बदमाश मऊ कोतवाली के औरंगाबाद गांव निवासी समसुद्दीन को धर-दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि रघुवरगंज में किराये के मकान में रहते थे और ग्रुप बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे। बीते आठ अगस्त को यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास देसी शराब ठेका के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी की थी। 27 जुलाई की रात कात्यायनी माता मंदिर करमचंदपुर से 25 हजार रुपये और आभूषण के अलावा बीते आठ अगस्त को मरदह थाना क्षेत्र में भी गैस डिलीवरी वैन से लूट का प्रयास किया था। घायल शातिर बदमाश गोपाल सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।