यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, 2 AK-47 और कारतूस बरामद,दो पुलिसकर्मी घायल

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में तीन खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए हैं। पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्‍त अभियान के तहत यह ऑपरेशन किया है। पूरनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और तीन आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सभी तीन आतंकी ढेर हो गए। आतंकियों के पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार की सुबह-सुबह पीलीभीत से आई एनकाउंटर की इस खबर को यूपी और पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुआ है। पंजाब पुलिस की एक टीम तीनों आतंकियों की तलाश में पीलीभीत आई हुई थी। पंजाब पुलिस यूपी पुलिस के साथ‍ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को तीनों आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए पुलिस आत्‍मसमर्पण करने के लिए कहा,लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद यूपी और पंजाब पुलिस की खालिस्‍तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई,जिसमें तीनों खालिस्‍तानी आतंकवादी मारे गए।

मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब,वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। तीनों पर 18 दिसम्‍बर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था।

एनकाउंटर करने वाली टीम में ये पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय,सब इंस्‍पेक्‍टर अमित प्रताप सिंह,एसएचओ पूरनपुर इंस्‍पेक्‍टर नरेश त्यागी,सब इंस्‍पेक्‍टर ललित कुमार,हेड कांस्‍टेबल जगवीर,माधोटांडा एसएचओ इंस्‍पेक्‍टर अशोक पाल,कांस्‍टेबल सुमित,कांस्‍टेबल हितेश,अपनी टीम के साथ एसओजी प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर केबी सिंह और अपनी टीम के साथ सर्विलांस प्रभारी सब इंस्‍पेक्‍टर सुनील शर्मा और पंजाब पुलिस की टीम।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि तीनों आतंकियों का संबंध गुरदासपुर आतंकी हमले से है।उनका कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता अब यह पता लगाना है कि आतंकी पीलीभीत में क्या कर रहे थे और उनके तार किससे जुड़े हुए हैं।

इस बारे में एक टीवी चैनल से बातचीत में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने की। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस से यूपी पुलिस को खालिस्‍तानी आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिले थे।ये तीनों पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए हमले में शामिल थे। डीजीपी ने कहा कि यह दो राज्‍यों की पुलिस के बीच समन्‍वय से चलाए गए ज्‍वाइंट ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी है।

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमला हुआ था। इसमें खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन कुख्यात अपराधी शामिल थे। विश्वसनीय इनपुट था जिस पर कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में आज जब पंजाब पुलिस की टीम यहां आई और जब उन पर कार्रवाई की गई तो तीनों मुठभेड़ में घायल हो गए और इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इसमें दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल हुए हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     बकाया वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम को बेल्ट से पीटा, ईंटों से हमला, दो घायल, सरकारी अभिलेख फाड़े     |     बिजली का कनेक्शन कटने पर उपभोक्ता ने जेई और बिजली कर्मियों सी की गाली गलौज, जान से मारने की दी धमकी     |     यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर, 2 AK-47 और कारतूस बरामद,दो पुलिसकर्मी घायल     |     चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल     |     अवैध तरीके से बॉर्डर पार आए बांग्लादेशी दंपति को ATS ने दबोचा, फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाकर कर रहे थे निवास     |     नशे में पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन-कारावास, शराब के पैसे नहीं देने पर कुल्हाड़ी से मारकर की थी हत्या     |     डांसर हत्याकांड; प्रेमी ने लाखों रुपये किए थे खर्च, करने लगी थी ब्लैकमेल, शूटरों से करवाई हत्या     |     एमपी के सीहोर में बड़ा हादसा; पुल की मिट्टी धंसने से मजदूर दबे, तीन की हुई मौत     |     कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 4 साल की मासूम; 150 फीट पर अटकी, रेस्क्यू जारी     |     पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रही वाहन में मारी टक्कर, चालक की हुई मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000