घायल आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस उत्तरप्रदेशगाजियाबाद लूट, चोरी और छिनैती करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी हुए घायल By Mahfooz Khan Last updated Jan 17, 2025 51 लुंबिनी अपार्टमेंट के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर अचानक दो बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। वारदात बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे की है। बाइक सवारों ने पहली फायरिंग के बाद बाइक दौड़ा दी, लेकिन कुछ दूर बाद बाइक गिरने पर दोबारा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। इस दौरान दोनों युवकों के पैर में लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बागपत के खामपुर लुहारी निवासी केतन और जनता मजदूर कॉलोनी वेलकम दिल्ली निवासी आफताब उर्फ लुकमान को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट, छिनैती, आर्म्स एक्ट समेत कई अपराधों के आरोप में 40 से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 16 जनवरी की रात लुंबिनी अपार्टमेंट के पास चेकिंग चल रही थी। यूपी गेट की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी और बाइक लेकर 2/5 की पुलिया तरफ भाग गए। कच्चे रास्ते से पर बाइक अनियंत्रित होकर गिरी तो दोबारा आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जबावी कार्रवाई में दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी और पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि घायल आरोपी आफताब और केतन हैं। एसीपी ने बताया कि आरोपी आफताब के खिलाफ चोरी, छिनैती और लूट के 18 और केतन के खिलाफ 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ट्रांस हिंडन एरिया में मोबाइल छिनैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। हालांकि अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों के पास से दो तमंचे और दो कारतूस समेत 5300 रुपये की नकदी भी बरामद की है। इसके अलावा तीन कारतूस के खोखे भी आरोपियों के पास से मिले हैं। अपराध 51 Share