बस स्टैंड पर खड़े तेल टैंकर में धमाका, 20 फुट दूर जा गिरा चालक और खलासी

बरेली के आंवला में अलीगंज बस स्टैंड पर सोमवार को वेल्डिंग के दौरान टैंकर के तेल टैंक में चिंगारी से आग भड़क गई। टंकी फटी तो टैंकर के केबिन में भी विस्फोट हो गया। इसमें बैठे चालक व खलासी 20 फुट दूर जाकर गिरे। दोनों झुलस भी गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके खिलाफ रिपोर्ट भी लिखी गई है।

चालक कुंवरसेन आंवला के आईओसीएल पेट्रोलियम डिपो का टैंकर चलाते हैं। ओमपाल उनके साथ खलासी के रूप में रहता है। बरेली में टैंकर से तेल उतारने के बाद दोनों दोबारा तेल लेने आंवला डिपो जा रहे थे। ये लोग अलीगंज बस स्टैंड पर टंकी में वेल्डिंग कराने लगे। अचानक चिंगारी से टंकी में मौजूद तेल ने आग पकड़ी और भाप बनने से वह तेज आवाज के साथ फट गई।

अग्निशमन टीम ने बुझाई आग…

 टंकी ऊपर ट्रक में जा टकराई, जिससे केबिन में भी आग लग गई। जोरदार धमाके के साथ केबिन में बैठे चालक व खलासी दूर जा गिरे। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस, प्रशासन व इंडियन ऑयल के अधिकारी भी पहुंच गए।

टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। गनीमत रही जो टैंकर में तेल नहीं भरा था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। डिपो प्रबंधन का कहना है कि टैंकर में छोटी सी कमी को ठीक कराने के लिए भी अनुमति ली जाती है, जो इस टैंकर के मालिक ने नहीं ली। अपनी मर्जी से वेल्डिंग कराने लगा। इसके लिए संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अब पार्किंग में खड़े होंगे टैंकर…

तेल डिपो से डीजल निकालकर बेचने का खेल बरसों पुराना है। कई बार इसीलिए भी टैंकर भीड़ भरे स्थानों पर रोके जाते हैं। एसडीएम नहने राम ने बताया कि आसपास की सभी वेल्डिंग की दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। हिदायत दी है कि टैंकर पार्किंग स्थल पर ही खड़े किए जाएंगे। भीड़ वाले इलाके में टैंकर खड़े करने पर कार्रवाई की जाएगी।

धमाके के बाद मची अफरातफरी…

घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में धमाका और उसके बाद लगी आग का नजारा रिकॉर्ड हो गया। धमाके के दौरान फुटेज में लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। जेसीबी से जब टैंकर को हटाया गया तो वह दो हिस्सों में बंट गया।

बस स्टैंड के पास रहने वाले महावीर सिंह यादव ने बताया कि सुबह अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो कुछ ही दूरी पर खड़े टैंकर से लपटें उठ रही थीं। टैंकर के अगले हिस्से से काफी दूरी पर केबिन का शीशा टूटा पड़ा था और चालक-खलासी गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। धमाका इतना तेज था कि कई घरों के शीशे चटक गए और दीवारों में दरार भी आ गई है।

टैंकर स्टाफ और वेल्डर पर रिपोर्ट…

कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में टैंकर चालक कुंवरसेन, खलासी नंदीलाल उर्फ ओमपाल व वेल्डर आरिफ प्रारंभिक तौर पर आरोपी हैं। डिपो प्रबंधन की अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थल पर लापरवाही के साथ तेल टैंकर में वेल्डिंग कराते हुए आसपास के लोगों का जीवन खतरे में डालने के आरोप में उन पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     कार सवारों का जानलेवा स्टंट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस     |     ओवरसीज बैंक लूट कांड में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाश को किया ढेर     |     महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप पर चुनाव आयोग का आया जवाब, 50,000 वोटर्स को जोड़ने का था दावा     |     पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, चार आरोपी हुए गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद     |     बस स्टैंड पर खड़े तेल टैंकर में धमाका, 20 फुट दूर जा गिरा चालक और खलासी     |     जमीनी विवाद में गोली मारने और धारदार हथियार से  युवक की हत्या के दोषी भाई व भतीजे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा     |     जयपुर-अजमेर हाइवे पर 4 दिन बाद ही फिर बड़ा हादसा, लो-फ्लोर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 लोग हुए जख्मी     |     लॉज की छत पर जन्मदिन पार्टी में नाबालिग युवक की गोली मारकर हत्या     |     बकाया वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम को बेल्ट से पीटा, ईंटों से हमला, दो घायल, सरकारी अभिलेख फाड़े     |     बिजली का कनेक्शन कटने पर उपभोक्ता ने जेई और बिजली कर्मियों सी की गाली गलौज, जान से मारने की दी धमकी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000