नकली सरसो तेल व रिफाइण्ड ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, नामी गिरामी कंपनियों के रैपर लगा कर चलता था, कारोबार
सीओ सिटी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मिलावटी नकली खाद्य तेल को फैक्ट्री में ब्रांड के नकली रैपर, आधा दर्जन से अधिक बंडल प्लास्टिक स्ट्रेप रोल और स्ट्रेपिंग मशीन सहित नकली तेल व रिफाइंड बनाने के उपकरण को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा किया,गया बरामद…
वैसे तो प्रतापगढ़ जनपद उद्योग विहीन जनपद की श्रेणी में आता है। परन्तु अपराध और बड़े-बड़े कारनामों में प्रतापगढ़ सबसे अव्वल है। नशे के कारोबार से लेकर मिलावट खाद्य पदार्थो की बात करें तो प्रतापगढ़ इस कार्य में पीछे नहीं है। प्रतापगढ़ में अर्से से चल रहे नकली मिलावटी तेल के खेल का भंडाफोड़ कोतवाली नगर की पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा किया गया। ब्रांड के नाम पर जिले में मिलावटी तेल के दो कारोबारी को रंगे हाथ मिलावटी तेल के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांड के नकली रैपर, आधा दर्जन से अधिक बंडल प्लास्टिक स्ट्रेप रोल और स्ट्रेपिंग मशीन सहित नकली तेल व रिफाइंड बनाने के उपकरण बरामद किया है।
नकली व मिलावटी सरसो के तेल और रिफाइंड का कारोबार करने वाला चिलबिला निवासी श्याम मोहन उमरवैश्य और चिलबिला गांधी आश्रम का रहने वाला लवकुश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। नामी कम्पनियों के रैपर लगाकर नकली व मिलावटी सरसो का तेल व रिफांइड बनाने का खेल कोतवाली नगर के देवकली मोहल्ले में चल रहा था। बरामद सरसो ऑयल व रिफाइंड को सील किया गया। नकली तेल के कारोबारियों को छुड़ाने के लिये सत्ता पक्ष के नेता आधी रात कोतवाली में डटे रहे। प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भगवा चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी को कल दिनांक-02/05/2022 की सायं मुखबिर खास से यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के देवकली मोहल्ले में एक मकान में कुछ लोग नामी कम्पनियों के फर्जी रैपर लगाकर नकली/मिलावटी सरसो व रिफाइण्ड ऑयल की पैकिंग कर रहे हैं।
इस सूचना पर भगवा चुंगी पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर उक्त स्थान पर दबिश दी तो मौके पर दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में नकली/मिलावटी सरसो व रिफाइण्ड ऑयल बनाने के सामान व मिलावटी ऑयल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चिलबिला में एक गोदाम से भारी मात्रा में राइस ब्रान ऑयल, सरसो ऑयल व रिफाइण्ड ऑयल बरामद किया है। बरामद राइस ब्रान ऑयल, सरसो ऑयल व रिफाइण्ड ऑयल को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा मौके पर सील किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग राइस ब्रान ऑयल आदि सस्ते तेल को सरसो के तेल व रिफाइण्ड तेल में मिलाकर उस पर मंहगे/नामी कम्पनियों के रैपर लगा कर उसे मंहगे दामों मे मार्केट में बेचते हैं। मौके से जो मशीन बरामद हुई है, इस मशीन से हम लोग टीन में तेल भरने के बाद नया ढक्कन लगाकर सील करते हैं तथा स्ट्रेपिंग मशीन से टीन पर गत्ते लगाकर पैक कर देते हैं। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि व धारा 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी…
•श्याम मोहन उमर वैश्य पुत्र कृष्णानंद उमर वैश्य निवासी चिलबिला थाना कोतवाली नगर।
•लव कुश पुत्र शेर बहादुर दर्जी निवासी चिलबिला गांधी आश्रम थाना कोतवाली नगर।
क्या हुआ बरामद…???
• 93 अदद नकली रैपर, फार्च्यून रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल ब्राण्ड का।
• टीन पैक करने के 260 अदद ढक्कन।
• 01 अदद ढक्कन सील करने की मशीन
• 110 अदद टीन के ढक्कन पर लगाया जाने वाला गत्ता।
• 07 बण्डल प्लास्टिक के स्ट्रैप रोल।
• 01 अदद स्ट्रेपिंग मशीन।
• 01 अदद वजन नापने की मशीन।
• 01 प्लास, एक अदद ड्रम, टोटी लगा हुआ एक प्लास्टिक का कुप्पा आदि।