थाने के सामने परिवार का हंगामा; चले लात-घूंसे, महिला समेत 3 घायल, एक आरोपी गिरफ्तार
अमेठी कोतवाली परिसर में स्थित सुलभ शौचालय के पास एक परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई। शौचालय मेट सूरज के घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने शराब पी। इसके बाद महिलाओं और पुरुषों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि सड़क पर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए। थाने से महज 10 कदम की दूरी पर करीब 15 मिनट तक चला यह बवाल। स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर उप निरीक्षक प्रेम चंद्र गौतम मौके पर पहुंचे। अकेले होने के कारण वे कुछ नहीं कर पाए। बाद में दो सिपाही और आए।
पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान सैकड़ों राहगीर मूक दर्शक बने रहे। सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शौचालय मेट सूरज के परिवार में दर्जनों सदस्य हैं। ये लोग अक्सर शराब पीकर मारपीट करते हैं। इनके विवाद से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। पहले भी इनकी मारपीट के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार शौचालय और मेट को हटाने की मांग की है।