Fatehpur_Sikri_lok_sabha_seat: फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इस बार 57.09 फीसदी मतदान हुआ और साल-2019 की बात करें तो 60.42 फीसदी हुआ था, मतदान
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मुकाबला बड़ा रोचक हो गया है। सीकरी में मतदाताओं की भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर से नाराजगी का असर दिखा। बची कसर भाजपा के बागी प्रत्याशी रामेश्वर सिंह ने पूरी कर दी। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भी मतदान हुआ है। भाजपा विधायक बाबूलाल चौधरी के बेटे रामेश्वर सिंह जो स्वतंत्र प्रत्याशी रहे, वह कितना नुकसान भाजपा को करते हैं, यह चुनाव परिणाम के दिन ही पता चल सकेगा।
बसपा प्रत्याशी ने भी कई जगह दम दिखाया, मगर वह मुख्य मुकाबला इण्डिया गठबंधन के रामनाथ सिकरवार और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के बीच होता नजर आ रहा है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इस बार 57.09 फीसदी मतदान हुआ और साल-2019 की बात करें तो 60.42 फीसदी मतदान हुआ था। यानि 3 फीससी मतदान कम हुआ है। मतदान प्रतिशत कम होने से उम्मीदवारों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं।