ट्रक घसीटते हुए ले गई बाइक को उत्तरप्रदेशआगरा ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्र मौत, 30 फीट तक बाइक घसीटते ले गया चालक By Mahfooz Khan Last updated Feb 17, 2025 62 आगरा। कालिंदी विहार में बाइक पर जा रहे पिता और पुत्र को रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक दोनों को घसीटते ले गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। कालिंदी विहार रोड पर जाम लग गया। र टेडी बगिया निवासी राकेश अपने बेटे करण के साथ सोमवार की दोपहर करीब एक बजे कालिन्दी विहार 100 फीट रोड से शाहदरा की तरफ एक बाइक पर जा रहे थे। तभी टेढ़ी बगिया की तरफ से आए तेज गति ट्रक ने राज गार्डन के सामने दोनों की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 35 कदम तक खींच कर ले गया बाइक… मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों क के अनुसार बाइक सवार पिता और पुत्र को ट्रक ने टक्कर मारने के बाद 30 कदम तक घसीट कर ले गया था। ट्रक के अगले हिस्से में बाइक बुरी तरह से फंस गई थी । चालक कूद कर भागा… इस हादसे के बाद चालक ने 30 से 35 कदम तक ट्रक को खींच कर ले जाने लगा। उसके बाद जब राहगीरों ने ट्रक चालक को देखते हुए शोर मचाया तो ट्रक चालक चलते ट्रक से कूद कर भाग गया। लोगों ने उसका काफी दूर तक पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। हादसे के बाद वाहनों की लगी कतार… कालिंदी बिहार में राज गार्डन के सामने ट्रक चालक की लापरवाही से पिता और पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद वहां पर बीच रोड पर ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। चालक के भागने के बाद वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मौके पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने जाम खुलवा कर याता व्यवस्था को चालू कराया। वाहन के इंतजार में खड़ी महिला की सड़क हादसे में मौत… आगरा के थाना मलपुर क्षेत्र में सड़क किनारे वाहन के इंतजार में खड़ी महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इससे महिला की मौत हो गई। शहर के मोहल्ला नगदी पदी निवासी हेमलता पत्नी योगेश कुमार बाद में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पति के साथ गई थीं। रविवार रात करीब आठ बजे वह सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहीं थी, तभी अज्ञात वाहन ने महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। पति योगेश कुमार सीएमओ कार्यालय में टेक्नीशियन के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शादी दो वर्ष पहले हुई थी। दुर्घटना 62 Share