ससुर को था बहू से अवैध संबंध बेटे ने ही पिता की हत्या कर उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दो घटनाओं ने गोरखपुर वासियों को झकझोर दिया है बीते दो दिनों में लगातार दो हत्याओं में रिश्तों का ही खून हुआ है। खेत में सो रहे 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या उसके बेटे नहीं की है, हत्या के पीछे जो बात सामने आई है वह अवैध संबंधों को लेकर है। गोरखपुर में बेटे ने ही अपने सोते हुए पिता के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसका गला काट कर हत्या कर दी। वहीं पीपी गंज थाना क्षेत्र के दूसरे मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का देहांत तीन साल पहले हो चुका था। मृतक ने उसके बाद खेत में टीन शेड का कमरा बनवाया था। जहां वह घर पर खाना खाने के बाद रात में सोने चला जाता था। बीती रात जब वह सोने गया तो सुबह खून से लथपथ उसकी लाश मिली। ग्रामीणों ने जब नजदीक जाकर देखा तो मृतक लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा था।
हत्या इतने निर्मम तरीके से की गई थी कि हाथ की दोनों कलाइयों की नस भी काट दी गई थी। जब इसका खुलासा हुआ तो पता चला कि बड़े बेटे ने ही बाप की हत्या की है। खुलासे में जो बात सामने आई है वह बेहद शर्मनाक और रिश्तों को दागदार करने वाली है। क्योंकि मृतक का संबंध उसके बड़े बेटे की पत्नी से ही था, इसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी हो गई थी इसका विरोध बेटे ने कई बार पिता और अपनी पत्नी से भी किया था। बावजूद इसके कोई फर्क नहीं पड़ा।एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का कारण पुत्रवधू के साथ मृतक के अवैध संबंध हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस इस केस जांच में जुट गई थी। साक्ष्य जुटाने के बाद शक की सुई घर के आस-पास ही घूम रही थी। जब बड़े बेटे पर दबाव बनाया गया तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।