धनंजय सिंह की हत्या की आशंका; पत्नी श्रीकला ने जौनपुर में आंचल फैलाकर मंगलसूत्र की रक्षा की कही बात
जौनपुर। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जिला जेल से बरेली सेंट्रल जेल भेजे जाने पर उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी शनिवार को मीडिया से रूबरू हुईं। श्रीकला ने पति धनंजय के जेल ट्रांसफर को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में डर की वजह से धनंजय सिंह को यहां से हटाया गया है। इससे उनकी जान को खतरा भी है। लोकसभा प्रत्याशी श्रीकला ने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर क्या वजह थी कि अचानक उनको (धनंजय) यहां से शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मंगलसूत्र की रक्षा किए जाने की अपील करते हुए कहा कि वह एक पत्नी होने के नाते काफी परेशान हैं। श्रीकला ने कहा, ‘धनंजय सिंह जी को अचानक से हड़बड़ी में जौनपुर से बरेली शिफ्ट किए जाने से हम सभी परेशान हैं। आखिर इसके पीछे क्या वजह है। उनकी हत्या भी हो सकती है और हम सब डरे हुए हैं। पूरी जनता साथ खड़ी है।
वो चाहें अंदर रहें या बाहर, अब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। मैं आंचल फैलाकर सब लोगों से आशीर्वाद मांग रही हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप सबको पता है कि किसकी शह पर ये सारी चीजें हो रही हैं। उनके ऊपर एके-47 से हमला भी हो चुका है। विपक्षियों में खलबली मची हुई है। हर बार लोकसभा चुनाव में ही ऐसी साजिश क्यों होती है। मैं प्रधानमंत्री मोदीजी से अपने मंगलसूत्र की रक्षा करने की अपील करती हूं।’ धनंजय सिंह को शनिवार सुबह जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं दोपहर में हाई कोर्ट ने उनकी सजा को बरकरार रखते हुए जमानत अर्जी मंजूर कर दी। जेल शिफ्ट की वजह से धनंजय समर्थकों में खलबली मची रही। वहीं कोर्ट के फैसले से राहत की सांस ली। उनकी पत्नी श्रीकला को बसपा से जौनपुर लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाया गया है।