यौन शौषण के फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर लाखों रूपए ऐंठने वाले वाली महिला गैंग से तंग आकर डॉक्टर ने पुलिस से की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक प्राइवेट डॉक्टर को यौन शौषण के फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर रूपए ऐंठने वाले गैंग मामला सामने आया है। इस गैंग में महिला समेत कई लोग शामिल हैं। यह गैंग लोगों के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ठग रहे हैं। इतना ही नहीं रुपए लेने के बाद झूठे मुकदमे में कोर्ट में बयान बदल कर मामले को खत्म कर रहे है। इसको लेकर पैसे लेने का वीडियो सामने आया है। इस गिरोह की महिला पर आरोप है कि वह लाखों रुपए ऐंठने के बाद दोबारा ब्लैकमेलिंग करने लगी थी। इस पर अस्पताल संचालक ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मामले की पुलिस से शिकायत की है।
अस्पताल संचालक ने बताया कि डिडौली थाने में एक महिला समेत तीन लोगों पर एफआईआर कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी डॉ. बिलाल जोया मेट्रो हॉस्पिटल का संचालन करते हैं। वह बीयूएमएस डॉक्टर एसोसिएशन अमरोहा के अध्यक्ष और अस्पताल के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि बीती 13 जून 2024 को जोया निवासी एक मुस्लिम महिला निशा और सिनौरा गांव निवासी डॉ. कसीम ने डॉ. बिलाल को उनकी कुछ कथित तस्वीरें दिखाईं और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।
पहले दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस, फिर वापस ले ली थी शिकायत…
डॉ. बिलाल ने बताया कि घबराकर उन्होंने महिला और उसके साथियों से समझौते की बात की थी, इस पर उन लोगों ने रुपयों की मांग की थी। अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान रखते हुए डॉ. बिलाल ने उनकी मांग पूरी कर दी थी। इसके बाद आरोपी महिला ने 15 जून को डॉ. बिलाल और उनके दोस्त डॉ. फरियाद के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए फिर से समाधान दिवस में शिकायत की। इसके बाद उसी दिन शाम को आरोपी महिला और उसके साथियों ने समझौता कर लिया। जिस पर महिला ने शिकायत वापस ले ली थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था मामला…
हालांकि 18 जून को डॉ. कसीम ने अपने सहयोगियों के साथ डॉ. बिलाल की कथित आपत्तिजनक ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 30 जून को आरोपी महिला ने डॉ. बिलाल और उनके साथी डॉ. फरियाद के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, जो पुलिस जांच में भी फर्जी पाया गया। इसके बाद आरोप है कि 17 अगस्त की दोपहर साढ़े तीन बजे आरोपी महिला फिर अस्पताल पहुंची और रुपयों की मांग करने लगी।
रुपये नहीं देने पर डॉक्टर और उनके परिवार के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित अस्पताल संचालक डिडौली थाने पहुंचे और मामले में पुलिस को तहरीर दी। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर महिला निशा सोनी पुत्री हाशिम निवासी मौहल्ला इकबाल नगर, जोया, डॉक्टर कसीम निवासी गांव सिनौरा थाना डिडौली एवं अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कोई भी बयान नहीं दिया है।