जज की प्रताड़ना से तंग आकर दरोगा ने किया आत्महत्या का प्रयास
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात शख्स खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा है। साथी पुलिसकर्मियों ने जब उसे उठाने की कोशिश की और वजह पूछी तो उनसे बताया कि मजिस्ट्रेट के गलत व्यवहार की वजह से वह खुदकुशी करने आया है। हालांकि साथियों की समझाइश के बाद दरोगा जैसे-तैसे उनके साथ वापस गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना का है। यहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार मंगलवार को कोर्ट पहुंचे थे। सचिन कुमार बाइक चोर गैंग के 5 अरोपियों को लेकर 4 बजे कोर्ट पहुंचे थे। वह कोर्ट में आरोपियों की रिमांड मांगने के लिए गए थे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि उनके साथ ही जज ने गलत व्यवहार कर दिया और गलत लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह डाली।
मजिस्ट्रेट पर लगाए आरोप
दरोगा सचिन कुमार का आरोप है कि वह कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें बुलाया लेकिन आरोपियों को रिमांड नहीं थी। वायरल वीडियो में मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे मजिस्ट्रेट ने जबरन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक कोर्ट में खड़ा रखा है। उसे हर 10 मिनट में चेंबर में बुलाते थे और भला-बुरा कहते थे। मजिस्ट्रेट ने उससे कहा कि वह मुस्लिम लड़कों को फर्जी गिरफ्तार कर लाया है।
व्यथित होकर रेलवे ट्रैक पर लेटे
फर्जी गिरफ्तारी पर दरोगा ने मजिस्ट्रेट के सामने दलील रखी और बताया कि जिन 5 लोगों को उसने गिरफ्तार किया है वह सभी आदतन अपराधी हैं और सभी हिस्ट्रीशीटर भी हैं लेकिन मजिस्ट्रेट ने उसकी नहीं सुनी और बार-बार उसके साथ गलत व्यवहार करते रहे। इस पूरी घटना से सब इंस्पेक्टर सचिन इतना ज्यादा व्यथित हो गया कि उसने खुदकुशी की ही ठान ली। सब इंस्पेक्टर सचिन सीधे रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। जब उसके साथियों को पता चला तो बन्ना थाने का स्टाफ सब इंस्पेक्टर को बचाने के लिए पहुंच और जबरन वापस लेकर आए हैं।
दरोगा सचिन कुमार ने बन्ना देवी थाने में लिखित में शिकायत देकर मजिस्ट्रेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में पर फिलहाल जांच की जा रही है। एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जल्द् कार्रवाई की जा रही है।