शोहदे से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तर प्रदेश के हरदोई में छह माह से मनचले की हरकतों से परेशान होकर एक युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें शोहदे का नाम लिखा हुआ है। हालांकि पुलिस अभी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।बृहस्पतिवार शाम थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरौली में उमेश उर्फ कल्लू की बेटी गोल्डी (20-वर्ष) का शव कमरे में पंखे के हुक से फंदे से लटका पाया गया। पुलिस को युवती के शव के पास से मोबाइल और सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवती ने आत्मघाती कदम उठाने के लिए अजय पाल को जिम्मेदार ठहराया है। कल्लू ने बताया कि अजय उसी गांव का ही रहने वाला है।
वह काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा था। तीन महीने पहले अजय को समझाया था कि बेटी को परेशान मत किया करे। इसके बाद भी वह रास्ते में छेड़छाड़ के साथ छींटाकशी करता था। इसी से त्रस्त होकर गोल्डी ने आत्महत्या कर ली। कल्लू की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। उसने बताया कि जब वह बृहस्पतिवार शाम को बाजार से घर लौटा तो गोल्डी का शव पंखे के हुक से लटक रहा था। कल्लू ने पुलिस से शिकायत की है। थानाध्यक्ष राजदेव मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी।