कानपुर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ये आग रविवार रात आठ बजे लगी थी। आग के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। रात जब करीब आठ बजे फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसके बाद फैक्ट्री में रखे कैमिकल और सिलेंडर की वजह से आग इतनी तेजी से फैली की परिवार कुछ समझ ही नहीं पाया और पूरा घर धूं-धूं करके जलने लगा। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची तो दानिश अपनी पत्नी समेत बच्चों को बचाने के लिए घर के अंदर भागे, लेकिन फिर सभी आग के अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल पाए।
खाली कराए गए आसपास के घर
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट हो गई और दो दर्जन गाडियां मौके पर पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आसपास के सभी घरों को तुरंत खाली कराया और इलाके की बिजली तुरंत ही काट दी गई। पूरी भर जूता फैक्ट्री धूं-धूकर जलती रही। फैक्ट्री में चमड़ा और कैमिकल दोनो होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सुबह करीब साढे पांच बजे आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री के अंदर अभी भी कहीं-कहीं धुआं निकल रहा है।
इस आग में दानिश उसकी पत्नी और तीनों बच्चों की झुलकर दर्दनाक मौत हो गई है। NDRF की टीम ने जली हुई लाशों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक पांच लोगों के शवों को निकाला गया है, जिन्हें बर्निंग यूनिट में भेजा दिया गया है। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।
र्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में रखे कैमिकल और चमड़े ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते चार मंजिला बिल्डिंग धूं-धूं करके जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। ये जूता फैक्ट्री कानपुर के प्रेम नगर रिहायशी इलाके में बना हुआ था। इस फैक्ट्री को दुनिया अली नाम के शख्स ने जूता सप्लाई की फैक्ट्री डाला हुआ था। ये फैक्ट्री घर के बेसमेंट में चल रही थी और ऊपर के हिस्से पर दानिश और कासिम अपने परिवार के साथ रहते थे। कासिम अपने परिवार के साथ बाहर खाना खाने हुए गया हुआ था, जबकि दानिश की पत्नी समेत तीन बच्चे घर पर ही था।