बाराबंकी में पुलिस के सामने ही होती रही मारपीट,कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, सवालों के घेरे में पुलिस
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में वायरल हुए वीडियो के बाद बाराबंकी पुलिस की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। डायल 112 पुलिस के सामने ही कुछ लोग आपस में काफी देर तक मारपीट करते रहे। काफी देर तक युवकों के दो ग्रुप ने एक दूसरे को सड़क पर नीचे गिराकर जमकर पीटा, लेकिन डायल 112 पुलिस मौके पर ही खड़ी रही और युवकों को मारपीट करता हुआ देखती रही। पूरा मामला बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में वर्मा कोठी के सामने का है।
पुलिस बनी रही तमाशबीन
जब बीच सड़क पर ये मारपीट हो रही थी तभी वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया।उसके बाद से ही ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो के वायरल होने पर बाराबंकी पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस की मौजूदगी में दो ग्रुप मारपीट करते रहे और पुलिस सब कुछ देखती रही।
कैसे लगेगी अपराध पर लगाम
मंगलवार की देर शाम बीच सड़क पर कुछ युवक आपस में जमकर मारपीट करने लगे।युवक मारपीट करते रहे और पुलिस तमाशबीन बनी रही।कई लोगों का कहना है कि यह दबंग युवक आपस में पुलिस के सामने ही मारपीट करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।पुलिसकर्मियों ने इन्हें क्यों रोकना नहीं चाहा।बाराबंकी में पुलिस कैसे अपराध को रोक पाएगी।