महाराजगंजउत्तरप्रदेश सत्ता के नशे में चूर, BJP युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गुंडागर्दी खुल के आई सामने, FIR दर्ज, धरपकड़ तेज By Pratibha Rajdar Last updated May 15, 2025 4 महराजगंज: जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष और वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विद्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मारपीट और बवाल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आये हैं। घटना बेलवा टीकर गांव स्थित गुरुकुल ग्लोबल स्कूल की है। बताया जा रहा है कि दिनेश जायसवाल और उनके सहयोगियों ने विद्यालय के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी, जिससे स्कूल में आने-जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। जब विद्यालय प्रशासन ने गाड़ी हटाने को कहा, तो आरोपित बौखला गए और अपने साथियों के साथ विद्यालय के भीतर घुसकर स्टाफ से जमकर मारपीट की। समाचार 4 Share