चलती रोडवेज की 41 सवारियों से भरी बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार, भागकर बचाई जान
बरेली। आगरा हाईवे पर एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग पर काबू पाया। बस के इंजन में आगे के हिस्से में आग लगी थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
कासगंज डिपो की बस बरेली रोडवेज बस अड्डे से 41 सवारियों को लेकर कासगंज जा रही थी। इस दौरान बरेली-आगरा हाईवे पर भमोरा थाने से थोड़ा आगे बढ़ने पर अचानक चलती रोडवेज बस के इंजन से आग की लपटें निकलने लगी। इससे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। रोडवेज बस चालक संजय कुमार ने तुरंत बस को रोक दिया। इसके बाद बस में सवार सभी यात्री अपना सामान लेकर बाहर निकल गए।
कई यात्री तो खिड़कियों के रास्ते से ही कूद पड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कुछ ही देर के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया। चालक ने तुरंत बस न रोकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता है। आग लगने का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। दमकल के इंस्पेक्टर संजीव यादव ने बताया कि बरेली से कासगंज जारी एक रोडवेज बस के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग तुरंत बुझा ली गई। बस में 41 सवारियां सवार थी। यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।