पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि अयोध्याउत्तरप्रदेश सड़क दुर्घटना में घायल फायर विभाग के हेड कास्टेबल की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में हुई मौत By Mahfooz Khan Last updated Oct 1, 2024 246 अयोध्या। सोमवार की रात जिले में तैनात हेड कांस्टेबल/लीडिंग फायरमैन को थाना क्षेत्र पूराकलंदर के मसौधा के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क दुघर्टना में घायल लीडिंग फायरमैन की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल को पुलिस लाइन में अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दिया।मृतक हरिंद्र पटेल जिले के फायर विभाग में हेड कांस्टेबल/लीडिंग फायरमैन पद पर तैनात थे। वे जनपद बलिया के रहने थे। सोमवार की रात हुई सड़क दुघर्टना के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल से उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद लखनऊ में पोस्टमार्टम हुआ। शव अयोध्या लाया गया। पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद शव को उनके गृह जनपद भेजा गया। थानाध्यक्ष एसओ पूराकलंदर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। समाचार 246 Share