अमेठी में रेलवे क्रॉसिंग पर आपस में भिड़ीं पांच गाड़ियां; एक की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर
अमेठी। जिले के कमरौली इलाके में रविवार की सुबह भयंकर सड़क हादसा हो गया। दरअसल बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी ट्रेलर में पीछे से एक के बाद एक तीन डीसीएम और कार टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया है। आपको बता दें कि हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
एक के बाद एक टकरा गए पांच वाहन…
बताया जा रहा है कि लखनऊ वाराणसी नेशनल हाइवे पर बने रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की सुबह करीब चार बजे खड़े ट्रेलर में एक डीसीएम घुस गई। जिसके बाद चार और वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
आधे घंटे तक लगा रहा जाम…
इस दौरान करीब आधे घंटे तक हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने हाइड्रा क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। बताया जा रहा है कि बस्ती के टेमाडी के रहने वाले चालक राजेंद्र झांसी से ट्रेलर पर गिट्टी लादकर बस्ती जा रहे थे। तभी कस्बे की रेलवे क्रासिंग बंद थी तो वह बीएचईएल गेट के पास गाड़ी खड़ी कर रेलवे फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे।
आपस में भिड़ी कई गाड़ियां…
इस दौरान पीछे से जायस कस्बे के डीसीएम चालक रोहित पांडेय ने ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रही एक और डीसीएम भिड़ गई जिससे बाराबंकी के मसौली के चालक जितेंद्र सिंह घायल हो गए। उसके पीछे खड़ी डीसीएम चालक शिवरतनगज थाना क्षेत्र के पट्टी बख्शीमठ रोहित यादव घायल हो गए। इनकी गाड़ी आगे खड़ी कार से टकरा गई जिससे संभल के नखाशा थाना क्षेत्र के कार चालक गुलजार भी घायल हो गए।
एक की मौत, तीन घायल…
हादसे में रोहित पांडेय की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को इजाल के लिए पुलिस ने एंबुलेस से जगदीशपुर सीएचसी भेजवाया। वहां से तीनों को रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि हादसे में एक डीसीएम चालक की मौत हो गई। तीन घायलों को इलाज के लिए भेजवाया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है।