एमएलसी मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी सहित जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने अफीक कोठी का किया निरीक्षण
विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु बनाए गए 18 मतदान केंद्र- जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु आज क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान अफीम कोठी से मतदान पार्टी सकुशल रवाना की गई। सभी 18 मतदान केंद्रों पर राजपत्रित अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात किए गए हैं और इसी दौरान सभी मतदान पार्टियों के साथ सुरक्षा बल भी रवाना किए गए।
समस्त मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षा बल रवाना किए-जिलाधिकारी, प्रतापगढ़
जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराए जाएं, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है तथा वीडियोग्राफी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट निरंतर मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर निष्पक्ष एवं सकुशल मतदान कराने हेतु उत्तरदायित्व होंगे। जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व) एवं माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित रहकर निरंतर पार्टियों को दिशा निर्देश देते रहे।