हाइड्रा लेकर पलटा पीपा उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रयागराज में टला बड़ा हादसा; पीपा हटाते समय क्रेन पलटने से मचा हड़कंप, चार मजदूर घायल By Mahfooz Khan Last updated Apr 6, 2025 153 प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान गंगा में बने पीपा पुल को लोक निर्माण विभाग हटाने लगा है। कर्जन ब्रिज के पूरब पुल नंबर 23 को हटाने के दौरान रविवार को हाइड्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई। इसकी चपेट में चालक सहित तीन श्रमिक घायल हाे गए। हाइड्रा गंगा में गिरी तो उसमें बैठे श्रमिक लक्ष्मण निषाद के कंधे पर गंभीर चोट आ गई। म्योहाल के पास निजी हास्पिटल में उनका उपचार किया जा रहा है। तीन अन्य श्रमिक को हल्की चोट आई, जिन्हें तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में उपचार कर घर भेज दिया गया। फाफामऊ पांटून पुल संख्या 23 का पीपा हटाने का कार्य कराया जा रहा है। रविवार की सुबह हाइड्रा से पीपा उठाया जा रहा था इसी दौरान उसका संतुलन एकाएक गड़बड़ा गया। इससे वह गंगा में गिर गई। इसके चलते श्रमिक मुन्ना, राम अधार, श्रवण कुमार और लक्ष्मण को चोट लग गई। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण निषाद हाइड्रा में बैठा था उसके कंधे पर बैटरा गिर गया जिससे उसके कंधे में गंभीर चोट आई है। महाकुंभ के दौरान लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की ओर से पीपा पुल का निर्माण किया गया था। दुर्घटना 153 Share