कोहरे में हाईवे पर टकराए चार वाहन, हेड कांस्टेबल सहित चार लोग हुए घायल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के एनएच-09 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना की सूचना पहुंची हाईवे-04 पर तैनात हेड कांस्टेबल सहित वाहन सवार चार लोग घायल हो गए। कई वाहन सवार लोग चोटिल भी हुए हैं। गनीमत रही कि जानमाल की हानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना देहात प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह जिला रामपुर के थाना शाहाबाद के गांव मानकर का पिकअप चालक विपिन अपने साथी रिंकू, वीरेंद्र व गुलाब के साथ दिल्ली से घर लौट रहा था।
सोना पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा…
कोहरे के कारण एनएच-09 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास पिकअप में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर हाईवे-04 पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी क्षतिग्रस्त पिकअप को हाईवे से हटवा रहे थे। इसी बीच पीछे से आया एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल (टैंकर) व रेत से भरा ट्रक भी पिकअप से टकरा गया। इस दौरान वाहन की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल अनुज भी घायल हो गया। मामले की जानकारी पर काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिन लोगों को मामूली चोट लगी थी वह अपने वाहन लेकर गंतव्य को रवाना हो गए हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।