औरंगजेब,राणा सांगा से लेकर सोफिया-व्योमिका तक,सपा के बयानवीरों की फिसल रही जुबान या कुछ और है कहानी

लखनऊ।समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बीते दिनों मुरादाबाद में ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी,विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल एके भारती को लेकर विवादित बयान दिया था।राम गोपाल के विवादित बयान से सूबे की सियासत गरम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम जन प्रतिनिधियों ने सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बरहाल बाद में राम गोपाल यादव को बयान आया कि उनके बयान को बिना सुने तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

राम गोपाल यादव ही नहीं पिछले कुछ समय में सपा के कई नेताओं का बयान बड़े विवाद को जन्म दिया है।अबू आजमी से लेकर रामजीलाल सुमन के बयान विवादों के घेरे में आए।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या सपा नेताओं की जुबान फिसल रही है या इसके पीछे कहानी कुछ और है। कहानी महाराष्ट्र से शुरू होती है। महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी बीते माह औरंगजेब को लेकर बयान दिया था। बयान के बाद अबू आजमी विवादों में घिर गए।

अबू आजमी ने औरंगजेब के लिए कहा था कि मैं 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंजेब को क्रूर,अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानता। इन दिनों फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है।अबू आजमी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में बवाल मच गया।चारो तरफ घिरे अबू आजमी को विधानसभा से निंलबित कर दिया गया।यही नहीं अबू आजमी के पर दो एफआईआर भी दर्ज हुई।बाद में अबू आजमी ने अपने बयान के पीछे इतिहासकारों का हवाला देते हुए माफी मांग ली थी।

रामजीलाल का राणा सांगा पर विवादित बयान

इसके बाद समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दे दिया। बरहाल इस बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया,लेकिन देश भर में क्षत्रिय संगठनों ने इस बयान पर रामजीलाल सुमन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।आगरा में करणी सेना ने रामजीलाल सुमन के घर पर हमला बोला दिया था।कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए।इस पर सपा मुखिया अखिलेश ने भी जवाबी मोर्चा संभाला और इस पूरे विरोध प्रदर्शनों को योगी सरकार की प्लानिंग करार दिया।

अंबेडकर-अखिलेश का पोस्टर वायरल

सपा सांसद रामजीलाल सुमन का मामला ठंडा हो ही रहा था कि अचानक अंबेडकर जयंती पर एक पोस्टर वायरल हो गया। लखनऊ में सपा के प्रदेश कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया।पोस्टर में एक तस्वीर में आधा चेहरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और आधा चेहरा अखिलेश यादव का था। पोस्टर वायरल हुआ तो भाजपा ने इस पर चौतरफा हमला तेज कर दिया।यूपी में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन भी शुरू हो गया।अखिलेश यादव का इस पर बयान आया,उन्होंने साफ किया कि वह अपने कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हैं,लेकिन महापुरुषों से किसी भी नेता की तुलना नहीं की जा सकती।

सोफिया पर मंत्री के बिगड़े बोल से बैकफुट पर भाजपा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद‌ भाजपा ने पूरे देश में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया,लेकिन इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान ने पलीता लगा दिया।विजय शाह ने इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा कि पहलगाम में हमला करने वालों को जवाब देने के लिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को ही भेजा,जिन्होंने हमारी बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे। उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही ऐसी-तैसी कराई।विजय शाह के विवादित बयान के बाद पूरे देश में बवाल मच गया। जबलपुर हाईकोर्ट तक ने विजय शाह की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की।इस मसले पर अखिलेश यादव भी हमलावर नजर आए।

राम गोपाल के बयान ने बदल दी सियासत

लेकिन इसी बीच अचानक मुरादाबाद में सपा सांसद राम गोपाल यादव ने विवादित बयान दे दिया।रोम गोपाल के विवादित बयान से बैकफुट में चल रही भाजपा को नई सियासी ऊर्जा मिल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,बेबीरानी मौर्य,अनिल राजभर, लालजी प्रसाद निर्मल आदि ने हमला बोल दिया। सीएम योगी ने रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर राम गोपाल यादव के बयान को न केवल उनकी संकुचित सोच का प्रतीक बताया, बल्कि इसे भारतीय सेना के सम्मान और देश की अस्मिता के खिलाफ भी करार दिया। सीएम योगी ने लिखा कि सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती है।

राम गोपाल की आई सफाई

अब राम गोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बताने की कोशिश की है कि उनके बयान को बिना-जहां सुने तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।राम गोपाल ने सफाई दी है कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहां धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर एनकाउंटर किये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर अत्याचार किए जार हे हों, जाति धर्म और वर्ग देख कर कर्मचारियों और अधिकारियों की पोस्टिंग्स की जातीं हो।

ऐसी विकृत मानसिकता के लोगों के बारे में कल मैंने एक कार्यक्रम में कहा था की कर्नल सोफिया का धर्म नाम से पहचान लिए इसलिए गाली दी गयीं, विदेश सचिव मिस्त्री को गाली दीं गयीं अगर इन गाली बाजों को ये पता चल जाता की व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं तो ये इन अफसरों को भी गालियां देने से बाज नहीं आते ।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या सपा के नेताओं की जुबान फिसल रही है या कहानी कुछ और है।

सियासत में ये सोची समझी रणनीति भी हो सकती है।अखिलेश यादव की ये पीडीए सियासत का ही हिस्सा हो सकता है।औरंगजेब को लेकर अखिलेश यादव के मुस्लिम विधायक का बयान आता है,राणा सांगा पर अखिलेश यादव के दलित सांसद बोलते हैं और अब राम गोपाल यादव जैसे मझे हुए राजनेता व्योमिका सिंह और एयर मार्शल की जाति पर बयान देते हैं।जाहिर है हर चीज को पीडीए पैमाने पर ही तौलने की कोशिश हो रही है ताकि वोट बैंक मजबूत हो।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     मुंबई एयरपोर्ट से एन‌आईए ने आईएस‌आईएस स्लीपर सेल के दो भगोड़े आतंकियों को किया गिरफ्तार,6 लाख का था इनाम     |     सपा ने सोशल मीडिया एकाउंट से की ब्रजेश पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, हजरतगंज थाने पर एफआईआर दर्ज     |     सोफिया कुरैशी विवाद पर कूदीं रजनी,सपा नेता रामगोपाल को दिखाया आईना,कहा- इससे दिखता है कि उनकी सोच कितनी संकीर्ण है     |     औरंगजेब,राणा सांगा से लेकर सोफिया-व्योमिका तक,सपा के बयानवीरों की फिसल रही जुबान या कुछ और है कहानी     |     ससुर के साथ भागी बहू,पति ने कहा-ढूंढने वाले को मिलेगा 20 हजार का इनाम     |     नोमान पहले था बेरोजगार,फिर बनवाने लगा पासपोर्ट,अब बन बैठा जासूस,जा चुका है चार बार पाकिस्तान     |     लखनऊ के चारबाग के मोहन होटल में लगी भीषण आग, 17 कमरों में फंसे 30 लोग     |     सपा सरकार में थी बिजली चोरी की खुली छूट,थानेदार छोड़ देता था कुर्सी,सपा सांसद आदित्य का वीडियो वायरल     |     हाईवे पर बनी पुलिस पिकेट में घुसी डीसीएम, भवन ध्वस्त, कई बाइकें क्षतिग्रस्त     |     डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर किया पलटवार,दिवंगत माता-पिता पर टिप्पणी से हैं आहत,डिंपल से पूछा सवाल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000