नकली क्राइम-ब्रांच चलाने वाले दरोगा पर लगा गैंगस्ट,गिरफ्तार
वाराणसी में सराफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से 42 लाख 50 हजार रुपये की डकैती के मामले में जमानत पर रिहा हुए दरोगा सूर्य प्रकाश पांडेय को आदमपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरोगा और डकैती में शामिल उसके पांच अन्य सहयोगियों पर बुधवार को रामनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी क्रम में उसे गिरफ्तार कर आदमपुर थाने की पुलिस अदालत में पेश करने के लिए ले गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली थी जमानत
डकैती के आरोपी दरोगा सूर्य प्रकाश पांडेय को इलाहाबाद हाईकोर्ट से 12 सितंबर को जमानत मिली थी। उसे जिला जेल से इसी दिन रिहा कर दिया गया था। बता दें कि आभूषण कारोबारी जयपाल कुमार के दो कर्मचारियों को बस से उतार कर गत 22 जून की रात 42 लाख 50 हजार रुपये लूट लिया गया था। घटना के संबंध में रामनगर थाने में 13 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था। कमिश्नरेट की एसओजी ने जांच के बाद 24 जुलाई को तत्कालीन नदेसर चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश पांडेय और उसके दो साथियों को 8.05 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।