गैंगस्टर काजल किन्नर की दो करोड़ की संपत्ति जब्त: पुलिस ने लिया एक्शन, बच्चों को नपुंसक बनाकर भीख मंगाने का था आरोप
सीतापुर में पुलिस ने गैंगस्टर काजल किन्नर की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाई की हैं। देर शाम मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस और राजस्व की टीम ने डुग्गी पीटकर संपत्ति को जब्त करने की कार्यवायी करते हुए नोटिस चस्पा की है। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर की जब्त की गयी कुल संपत्ति की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। गैंगस्टर की जब्त की गई संपत्ति में एक आवासीय मकान, दो प्लॉट सहित 4 गाड़ियों सहित बैंकों में जमा करीब 4 लाख से अधिक रुपए शामिल हैं।
बच्चों को नपुंसक बनाकर भीख मंगवाने का आरोप….
मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। यहां वर्ष 2022 में कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले की निवासी काजल किन्नर पर गरीब बच्चों को नपुंशक बनाकर उनसे चौराहों पर भीख मंगवाने का आरोप लगा था। पुलिस ने कई बच्चों को बरामद कर काजल किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की थी। काजल किन्नर के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों के होने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए काजल किन्नर की अपराध से अर्जित संपत्ति को भी चिन्हित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में जपती करने के लिए प्रेषित किया।
2 करोड़ की संपत्ति जब्त…
जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश के बाद सिधौली एसडीएम राखी वर्मा सहित भारी पुलिस वाले मौके पर पहुंचकर आज देर शाम काजल किन्नर की दो करोड रुपए की संपत्ति को जप्त करते हुए राजस्व में निहित कर दिया है। सीओ सिधौली शोभित कुमार का कहना है कि इस जब्ती करण में काजल किन्नर के बैंक खाते में मौजूद 4 लाख से अधिक की नगदी सहित दो चार पहिया वाहन दो बाइक एक आवासीय मकान सहित दो प्लाटों को जप्त करते हुए सील कर दिया गया है।