उत्तरप्रदेशगाजियाबाद गाजियाबाद में चला GDA का बुलडोजर, विरोध के बीच निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स किया ध्वस्त By Mahfooz Khan Last updated Apr 17, 2025 5 गाजियाबाद। महरौली में जीडीए टीम ने निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान प्राधिकरण टीम का निर्माणकर्ता के साथ उसके साथियों ने विरोध किया, लेकिन पुलिसबल की माैजूदगी में विरोध करने वालों को मौके से खदेड़ते हुए कार्यवाही जारी रखी गई। बृहस्पतिवार को जीडीए जोन पांच की प्रवर्तन टीम महरौली गांव में अवैध रूप से निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए पहुंची। यहां एनएच 58 स्थित खसरा संख्या 974 पर निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर जीडीए की ओर से कई बार निर्माणकर्ता मनोज राठी को अवैध निर्माण बंद कर इसे ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आरंभ की जीडीए की ओर से अंतिम चेतावनी के बाद कार्यवाही को लेकर प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आरंभ की। इस दौरान निर्माणकर्ता के साथ मिलकर उसके साथियों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिसबल की मौजूदगी में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया गया। समाचार 5 Share