घोसी उपचुनाव:सीएम योगी ने भरी हुंकार,पूछा- सपा के सरकार में गुंडागर्दी को भूल गए क्या
मऊ। पूर्वांचल के मऊ जिले की घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सियासी घमासान मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जीत के लिए ऐड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगा दिया है। मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोसी में चीनी मिल के पास मैदान में जनसभा की। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के भारी मतों से जीत दिलाने के लिए सीएम योगी ने अपील की। बता दें कि पांच सितंबर को यहां मतदान होगा।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर पर है। भारत विश्व शक्ति बनने की राह पर है। सीएम ने कहा कि एक तरफ जहां पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश के साथ गद्दारी करने वाले दगाबाज लोग देश में अव्यवस्था फैलाने के काम कर रहे हैं। उन्हें देश के विकास से तकलीफ है। वो अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।
सीएम योगी ने जनसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया। सीएम ने जनसभा में उमड़ी भीड़ से पूछा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी को भूल गए क्या। प्रधानमंत्री आवास की चर्चा करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में गरीबों को आवास, शौचालय और बिजली की सुविधा क्यों नहीं मिलती थी। समाजवादी पार्टी ने चार बार सरकार बनाई,लेकिन काम क्या किया। पूछने पर वो कुछ नहीं बताएंगे। उनके पास कोई शब्द नहीं है।