वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास मिली लड़की की लाश, सीने पर थे गहरे चोट के निशान
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में वैशाली मेट्रो स्टेशन सेक्टर-4 के पास बने पार्क में एक युवती का शव मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस को सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम…
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास पार्क में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। युवती के कपड़े सही सलामत थे, लेकिन उसके सीने पर चोट के निशान मिले हैं।
हत्या की आशंका…
पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह के शारीरिक शोषण की संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि युवती की मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस इलाके में मृतका की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा।
जांच जारी…
इस मामले को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।