लालची पिता ने बेटे को बनाया चोर, मालिक के घर करवाता था चोरी, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सहादतगंज थाने से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पिता ने अपने को बेटे पैसे की लालच में चोर बना दिया। 19 साल के युवक ने अपने ही मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । वृद्ध महिला की देखरख के लिए रखे गए इस नौकर ने जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। डीसीपी पश्चिम के दिशा निर्देश पर काम कर रहे इंस्पेक्टर सहादतगंज ब्रजेश सिंह ने इत्र कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सहादतगंज पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लाखों का माल और 49 हजार 260 रुपये नगद बरामद किया।

मामला सहादतगंज क्षेत्र के इत्र कारोबारी के घर का है। इत्र कारोबारी सैफ समदि के घर पर 25 अप्रैल को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और एक टीम गठित की। बृजेश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली और परिवार वालों से जानकारी ली गई।

तीन सालों से काम कर रहा था युवक

इत्र कारोबारी के घर लगभग तीन सालों युवक काम कर रहा था। 19 साल के यूवक सुहैल से जब पूछताछ की गई तो पहले तो वह गोलमोल बातें बनाता रहा फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सब बोल दिया। युवक ने बताया की पिता के कहने पर वह ये सब करता था। वह वृद्ध महिला को नींद की गोलियां खिला कर अपने पिता शरीफ और खलील के साथ मिलकर चोरी करता रहा। अभियुक्त सुहैल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कैसे वो चोरी करता था। सैफ समदि के घर पर उनकी मां की देखरेख और दवा समय पर देता रहता था।

महिला को देते थे नींद की दवा

आरोपी महिला को डाइजापाम की गोली देता था। युवक के पिता शरीफ और उनके दोस्त शकील ही उसे ये गोली देते थे जिससे महिला गहरी नींद में सो जाती थीं। इसका फायदा उठाकर अभियुक्त मोहम्मद सुहैल उनकी अलमारी से अलग-अलग दिन थोड़ा-थोड़ा करके जेवरात और नकदी चोरी से निकाल लेता था। जिससे की किसी को शंका न हो और चुराए हुई नकदी और जेवरात अपने पिता शरीफ और उनके दोस्त शकील को दे देता था। चोरी किए गए गहने में से कुछ गहनों को शरीफ अलग-अलग जगह सुनारों को बेचा करता था और जो पैसे मिले वह अपने दोस्त के साथ बांट लिया करता था। इसमें से कुछ खर्च के पैसे वह सुहैल को भी देता था।

पुलिस ने बरामद किया 49,260 नगद

डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया की मोहम्मद सुहैल जोकि सीतापुर का रहने वाला है और शरीफ जो सुहैल का पिता है यह भी सीतापुर का रहने वाला है और शकील का साथी खलील इटौंजा जनपद लखनऊ का रहने वाला है। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी हुए तीन हार सेट सहित एक जोड़ी कंगन, चार गले की चेन, 5 अंगूठी और दो जोड़ी चूड़ी और एक मांग का टीका साथ ही नगद 49,260 रूपये बरामद कर लिए गए हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     लूडो में हारे पैसों को लेकर की दोस्त की हत्या, आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ में टांगा शव     |     प्रतापगढ़: आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज उत्पीड़न के दोषी पति को सात साल की जेल, 18 हजार रुपये लगा जुर्माना     |     अवैध संबंधों के शक में पति ने की इंजीनियर पत्नी की हत्या, हथौड़े से मारकर उतारा मौत के घाट     |     BJP नेता शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, वक्फ बिल के पास होने के बाद मिल रहीं धमकियां     |     गाजीपुर में दर्दनाक हादसा; झोपड़ी में सो रहे परिवार को ट्रेलर ने कुचला, तीन बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर     |     पति घर लौटा तो गैरमर्द की बाहों में पत्नी को देख हुआ आग बबूला, फिर दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या     |     बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई महिंद्रा स्कॉर्पियो, टायर फटने से ड्राइवर की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल     |     कलयुगी बेटे का खूनी खेल, एक लाख की सुपारी देकर कराई पिता की हत्या     |     प्रतापगढ़ में नर्सिंग होम में युवती की गैंगरेप और हत्या; आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव, 10 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज से जर्मनी भेजा गया 1000 बोतल गंगा जल, महाकुंभ के बाद विदेश से जमकर आ रही डिमांड     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000