युवक से मांगे 15 हजार रुपये.... उत्तरप्रदेशबरेली नंबर हैक कर व्हाट्सएप पर युवती का फोटो लगाकर लिखा सेक्स वर्कर, युवक से मांगे 15 हजार रुपये, नहीं देने पर बदनाम करने धमकी By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Feb 8, 2024 279 बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के एक जरी कारीगर के बेटे का मोबाइल नंबर साइबर ठगों ने हैक कर लिया और उसके व्हाट्सएप स्टेट्स पर युवती का फोटो लगाकर सेक्स वर्कर के लिए संपर्क करें लिख दिया। साइबर ठग ने युवक को फोन पर 15 हजार रुपये भी मांगे और नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। युवक ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ जरी का काम करते हैं। कुछ दिन पहले उनके बेटे के नंबर पर फोन आया कि उसके व्हाट्सएप को हैक कर लिया गया है। अगर उन्हें 15 हजार रुपये नहीं दिए तो वह उनके बेटे को बदनाम कर देगा। उनके बेटे ने यह बात उन्हें बताई। उसके कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनके नंबर पर उनकी जानने वाली युवती का फोटो लगाकर उस पर सेक्स वर्कर के लिए इस नंबर पर संपर्क करें लिख दिया है। इससे परेशान होकर वह एसएसपी कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे। समाचार 279 Share