खौफनाक वारदात: पहले पॉलिथीन में मिले हाथ- पैर, फिर कुएं में मिला बाकी अंग; हत्या कर टुकड़ों में काटा गया शव
बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव खरीद के दियारे में शनिवार को पॉलिथीन में कटे हाथ-पैर मिलने के मामले में पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि सोमवार को एक पुराने कुएं से शेष अंग भी बरामद हो गए। शव की शिनाख्त खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी देवेंद्र राम (62) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, देवेंद्र राम बीआरओ (बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन) में इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात थे। दिसंबर 2023 में सेवानिवृत हुए थे। इस मामले में देवेंद्र राम की पत्नी माया देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है। देवेंद्र राम के शव को उनके आवास से करीब 50 किमी दूर ठिकाने लगाया गया था। दोनों हाथ-पैर काटने के बाद शरीर के बाकी हिस्से को पॉलिथीन के बड़े थैले में भरकर कुएं में फेंका गया था।
पुलिस ने बताया कि खरीद से दियारा की ओर जाने वाले रास्ते में स्थित एक बाग से शनिवार को पॉलिथीन में लिपटे हाथ व पैर बरामद किए गए थे। इन अंगों को पोस्टमार्टम एवं डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया था। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच सोमवार को झाड़ियों के पास कुएं से आ बदबू आ रही थी।
वहां बकरी चराने पहुंची महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुएं से पॉलिथीन के थैले को बाहर निकलवाया तो उसमें बिना हाथ-पैर का मानव शरीर मिला। देवेंद्र का परिवार डेढ़ दशक से बहादुरपुर (कोतवाली थाना क्षेत्र बलिया) स्थित मकान में रहता था। वह गांव में ही रहते थे। बड़ी बेटी अंजलि जयपुर में रहती है। दूसरी बेटी नोएडा और छोटी बेटी कोटा में परीक्षा की तैयारी करती है। दत्तक पुत्र विहान हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है।