हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली से उड़ाया... उत्तरप्रदेशबरेली हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली: SSP ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को किया निलंबित, घायल की हालत स्थिर By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Aug 3, 2023 279 बरेली में हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी के आत्महत्या की कोशिश मामले में शाही थाने की दुनका चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार और कांस्टेबल अमित शर्मा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। दोनों मोबाइल बंद कर लापता बताए जा रहे हैं। परिवार घायल नीरज का मेरठ में इलाज करा रहा है। वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बुधवार रात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी, विशेष खोखर और अमित शर्मा गश्त पर गए थे। रात करीब सवा बारह बजे वापस आए तो अमित शर्मा और विशेष खोखर सोने चले गए। नीरज चौधरी थोड़ी देर बैठे रहे। इसके बाद 12.41 पर नीरज ने एक सुसाइड नोट अपने घर, थाने के ग्रुप और पत्रकार के व्हाट्सएप पर डाला और 12.45 बजे सरकारी राइफल से खुद पर दो फायर किए। इसमें एक गोली नीरज की गर्दन को चीरती बाहर निकल गई। दूसरी गोली चौकी की दीवार में लगती हुई लिंटर में धंस गई। नीरज फर्श पर गिर गए। हेड कांस्टेबल की हालत स्थिर… गोली की आवाज सुनकर बाहर चारपाई पर सो रहे दरोगा रवि दत्त शर्मा, कांस्टेबल विशेष खोखर और अमित जाग गए। बाहर आकर देखा तो नीरज खून से लथपथ पड़े थे। इन लोगों ने चौकी इंचार्ज दुनका अरविंद कुमार को जगाया। फिर चौकी इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी में नीरज को डालकर बरेली जिला अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बीच उनके परिजन आ गए और फिर नीरज को मेरठ रेफर कर दिया गया। हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है। चौकी इंचार्ज समेत दो निलंबित … इधर, हेड कांस्टेबल के लिखे नोट के आधार पर प्रांरभिक जांच के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने चौकी प्रभारी अरविंद कुमार व कांस्टेबल अमित शर्मा को निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई हो सकती है। एसएसपी ने बताया कि बरेली पुलिस की टीम मेरठ के अस्पताल में मौजूद है। घायल सिपाही नीरज चौधरी के स्वास्थ्य का अपडेट लिया जा रहा है। समाचार 279 Share