गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र बाबूगंज सगरा के पास ट्रक व बोलेरो में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल
सहालग के दिनों में बढ़ जाती हैं,सड़क दुघर्टनाएं…
अमेठी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास बीती रात रविवार को समय लगभग-12:30 के आसपास उस समय कोहराम मच गया, जब तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में भीषण भिड़ंत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चे समेत 6 लोगो की मौत हुई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिंता जनक हालत देख चिकित्सकों ने सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है। शुरुआती दौर में मिली जानकारी के मुताबिक घटना अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के निकट की है। यहां रविवार देर रात एक बोलेरो लखनऊ से अमेठी की ओर आ रही थी उसकी एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो पर कुल 10 लोग सवार थे जिसमें से 5 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं चार लोग घायल हुए हैं।
दुर्घटना में सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली वैसी ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बोलरों में सवार घायल यात्रियों जैसे-तैसे बाहर निकाला और एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने यहां सभी घायलों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मृतकों में चार लोग अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वही पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि यह सभी नसीराबाद क्षेत्र से बरात से लौटे थे। ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सहालग के दिनों में अक्सर लोग बारात जाते हैं और द्वार पूजा के बाद भोजन और नाश्ता करने के बाद बारात से घर वापसी कर लेते हैं और रास्ते स्पीड अधिक होने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाया करते हैं और उसमें सवार लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।