हिस्ट्रीशीटर की गला काटकर हत्या.... उत्तरप्रदेशबदायूं हिस्ट्रीशीटर की गला काटकर हत्या, ट्यूबवेल पर फेंका शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Feb 14, 2024 383 बदायूं । थाना कुंवरगांव क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर का गला काटकर हत्या कर दी गई। शव कुंवरगांव और थाना बिनावर क्षेत्र की सीमा पर एक गांव के पास ट्यूबवेल पर फेंक दिया। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मौका मुआयना किया और जल्द खुलासे का निर्देश दिया है। गांव बिहारी गौटिया निवासी बांके लाल उर्फ मुकद्दम पुत्र छोटे लाल हिस्ट्रीशीटर है। वह सोमवार शाम लगभग छह बजे मोबाइल का रिचार्ज करने के लिए कस्बा बिनावर जाने की बात कहकर घर से निकला था, फिर वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने ट्यूबवेल के पास शव पड़ा देखा, बांके लाल का धड़ अलग पड़ा था। बच्चों ने गांव जाकर सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार 383 Share