हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की सड़क हादसे में मौत, 19 घंटे पहले पुलिस ने फ्रीज की थी दो करोड़ की संपत्ति
बाड़मेर। पुलिस की तस्कर की दो करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई के 19 घंटे बाद उत्तरप्रदेश के कानपुर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन व रिश्तेदार उत्तरप्रदेश पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
एसयूवी छोड़ कार में रवाना हुआ था विरधाराम…
विरधाराम पर दस मुकदमे, छह साल फरारी के बाद पकड़ा गया…
विरधाराम के खिलाफ विभिन्न थानों में तस्करी समेत अन्य 10 प्रकरण दर्ज है। आरोपी के खिलाफ पहला तस्करी का मामला वर्ष-2012 में दर्ज हुआ था। छह साल तक फरारी काटने के बाद डेढ़ साल पहले पुलिस ने अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया। न्यायालय से जमानत मिलने पर जेल से छूट गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी सक्रिय था। तीन माह पहले गालाबेरी में नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश भी करवाया, जो मकान पुलिस ने फ्रीज किया है।
पत्नी के नाम कंपनी, एक बेटी और दो बेटे…
विरधाराम की पत्नी के नाम से वी.आर. सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी है। बसों का कारोबार है। वहीं मृतक के एक बेटी सात साल की, बड़ा बेटा पांच साल व छोटा तीन साल का है। इसके अलावा परिवार में बुजुर्ग माता-पिता है।