हिस्ट्रीशीटर भूरा की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार
रामपुर के मिलक में हिस्ट्रीशीटर और पुलिस की बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से हिस्ट्रीशीटर घायल जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बिलासपुर रोड पर लखीमपुर विष्णु गांव के निकट लूट की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली गई। पुलिस को अपनी और आता देख आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक आरोपी घायल हो गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया। गोली हिस्ट्रीशीटर के बाएं पैर में लगी है। इससे वह बाग में ही गिर गया। पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसमें अपना नाम भूरा निवासी ग्राम भैंसोड़ी मिलक बताया। उसने बताया कि उसके साथ उसका साथी हामिद निवासी मोहल्ला नसीराबाद मिलक भी था जो कि बाग और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल भूरा को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भूरा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक भूरा हिस्ट्रीशीटर है। पूर्व उस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ स्थल से एक अवैध तमंचा,पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं कोतवाली प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि लखीमपुर विष्णु गांव के निकट एक बाग में कुछ संदिग्ध लोग लूट की साजिश रच रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में ग्राम भैसोड़ी निवासी भूरा के पैर में गोली लग गई जिसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य आरोपी नसीराबाद मिलक निवासी हामिद फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।