पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या से प्रेम प्रसंग के आरोप में निलंबित हुए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे निलंबन के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट
प्रयागराज। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का मामला बीते साल सुर्खियों में था। इसी मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी सुर्ख़ियों में रहे। ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने मनीष दुबे पर कई आरोप लगाए गए थे। होमगार्ड मुख्यालय के आदेश पर डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी,जिसके बाद डीजी होमगार्ड ने शासन से मनीष दुबे को निलंबित करने की संस्तुति की थी।
ज्योति मौर्या के साथ प्रेम प्रसंग के आरोपों से सुर्खियों में छाए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को शासन ने नवंबर 2023 में निलंबित कर दिया था। मनीष दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने निलंबन को चुनौती देते हुए बहाल करने की गुहार लगाई है। जल्द ही इस मामले में सुनवाई होगी।
बता दें कि बरेली में चीनी मिल में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ करीबी रिश्ते हैं। दोनों उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। आलोक मौर्या ने अपनी शिकायत के साथ कई कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट भी मुहैया करायी थी। साथ ही मनीष दुबे के पूर्व में कई महिलाओं के साथ संबंध होने के प्रमाण भी दिए थे। हालांकि बाद में आलोक दुबे ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, जिसके बाद शासन ने ज्योति मौर्या के खिलाफ चल रही जांच को समाप्त कर दिया था।