प्रतापगढ़: शादी में डांस के विवाद को लेकर होमगार्ड के इकलौते बेटे की हत्या, बरात में मची भगदड़
कोतवाली देहात के रायपुर कला में बुधवार की रात शादी के दौरान डीजे पर डांस करने के विवाद में मारपीट के दौरान होमगार्ड के इकलौते बेटे की हत्या कर दी गई। मारपीट में उसके परिवार के दो युवक भी घायल हुए। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दूल्हे के भाई समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
अंतू थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गड़वारा के कुआं निवासी सीताराम सरोज के बेटे जीतेंद्र सरोज की बुधवार को रायपुर कला राम प्रसाद के घर बारात गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम में दूल्हा जीतेंद्र के ननिहाल से भी लोग आए थे। द्वारपूजा के पहले बरातियों के बीच डीजे पर गाने लेकर तकरार हुई। इसके बाद द्वारपूजा होते हुए समय डांस करने को लेकर फिर बराती भिड़ गए। उनके बीच मारपीट हुई। जिसमे कुआं निवासी 21 वर्षीय नीरज सरोज घायल हो गया।