केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर गृहमंत्री अमित शाह ने मांगा विनोद सोनकर के पक्ष में वोट

प्रतापगढ़। कौशांबी संसदीय क्षेत्र के हीरागंज नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। लोकसभा कौशाम्बी सीट में दो विधानसभा सीट कुंडा और बाबागंज जनपद प्रतापगढ़ से है और तीन विधानसाभा चायल, मंझनपुर और सिराथू सीट जनपद कौशाम्बी से आती हैं। कुंडा और बाबागंज पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक राजा भईया और विनोद सरोज का कब्ज़ा है। इस बार राजा भईया किसी उम्मीदवार को चुनाव में नहीं उतारा है, ऐसे में उनके समर्थन के लिए भाजपा के चाणक्य अमित शाह शतरंज की गोटी बिठाने में लगे हुए हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह…

जनसभा में नहीं आए, राजा भईया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बैंगलरू में मुलाकात के बाद इलाके में कयासबाजी लगाई जा रही थी कि अमित शाह के साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ “राजा भईया” भी अमित शाह के साथ मंच साझा कर सकतें हैं, लेकिन अटकलों और अफवाहों पर उस समय विराम लग गया, जब जनसभा में राजा भईया नहीं आए। हालांकि राजा भईया के जनसभा में शामिल होने की बयानबाजी किसी भी पार्टी द्वारा नहीं दी गई थी। सिर्फ राजनीतिक उठापटक और दोनों के बीच मुलाकात को आधार मानकर ये कयास लगाया गया कि भाजपा के चाणक्य अमित शाह का मंच साझा कर सकते हैं। फ़िलहाल राजनीति में संभावनाएं कभी समाप्त नहीं होती।  

रविवार को आयोजित चुनावी जनसभा में करीब 12 बजकर, 40मिनट पर अमित शाह का उड़नखटोला हीरागंज में उतरा और करीब 1 बजकर, 5 मिनट पर वो हीरागंज से सीधे रायबरेली चले गए। अपने आधे घण्टे के भाषण में उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में लागू धारा को कांग्रेस ने अवैध संतान की तरह पाल रखा था, जिसे भाजपा ने खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस, सपा और बसपा सत्ता में आने के बाद पुनः धारा- 370 को कश्मीर में लागू करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में भाजपा 200 सीट जीत चुकी है और चौथे चरण में बीजेपी 250 सीट पार कर जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर दिया है। सपा की सरकार में गुंडे गरीबों को ज़मीन पर कब्ज़ा कर लेते थें, लेकिन भाजपा के शासनकाल में योगी जी गुंडों को उल्टा करके सीधा कर दें रहें हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सभी विपक्षी दलों के नेताओं को दिया गया था लेकिन वे सभी वोट बैंक के डर से नही आए, उन्होंने कहा कि बीजेपी वोट बैंक से नही डरती है और न ही तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई नेता नही है। सभी एक-एक साल प्रधानमंत्री बनकर देश को खोखला करना चाहतें हैं।

कुंडा के हीरागंज में जनसभा में उमड़ी भीड़…

निवेशकों ने मांगे अपने पैसे, पुलिस ने रोका

केंद्रीय गृहमंत्री के आने की खबर सुनकर सहारा और पीएसीएल कम्पनी में अपना पैसा निवेश करने वाले कई सारे ग्रामीण बैनर और पोस्टर लेकर अपने भुगतान की मांग करने के लिए जनसभा की ओर जाने लगे तो पुलिस ने उनको रोक दिया। पुलिस द्वारा रोकने से सभी निवेशक ग्रामीण नारा लगाने लगे कि पैसे का भुगतान करो, हम तुम्हारे साथ हैं। निवेशकों ने जनसभा तक जाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनको जनसभा तक जाने दिया। जनसभा तक न पहुँच पाने के कारण सभी निवेशक आक्रोशित होकर वापस लौट गए। संजय, राजाराम, राजकुमार, हनुमान प्रसाद सहित दर्जन भर लोग मौजूद रहे।

गृहमंत्री उन्होंने फारुख अब्दुल्ला के बारे में बोलतें हुए कहा कि फारुख अब्दुल्ला चाहतें हैं कि भारत अपने कट्टर दुश्मन पाकिस्तान का सम्मान करे क्योंकि उनके पास एटम बम हैं, उन्होंने कहा कि भारत किसी से डरने वाला नही है। अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वो कोरोना की वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित कर रहें थें, लेकिन खुद रात के अंधेरे में डिम्पल भाभी को कोरोना की वैक्सीन लगवा आए। दलित वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित कर दिया है।

विनोद सोनकर के प्रयास से बने कौशाम्बी से प्रतापगढ़ के लिए गंगा नदी पर 300 करोड़ से बने पुल, मेडिकल कॉलेज, 50 बेड का नया अस्पताल सहित उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन, शौचालय इत्यादि केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर उनके पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने कौशांबी के केले को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट बनाने को कहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्षा सुरेखा देवी, मनोज तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, उदयशंकर पांडेय, अभय प्रताप सिंह, क्षमा सिंह, सुमन साहू, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, आशुतोषमणि द्विवेदी, महामंत्री ज्ञानेंद्र मौर्य सहित कई सारे सैकड़ो भाजपाई मौजूद रहे।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000