भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने सवारियों से भरे टेंपो को मारी टक्कर 2 साल के बच्चे सहित 5 की लोगों की हुई मौत
उदयपुर। जिले के बेकरिया क्षेत्र में गोगुंदा पिंडवाड़ा सड़क मार्ग पर हाइवे ऑथोरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। जहां एकतरफा यातायात मार्ग होने के कारण ट्रेलर ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में तीन पहिया टैंपो में बैठे 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनकी हुई मौत…
हादसे की सूचना पर दौड़े अधिकारी…
हाईवे ऑथोरिटी की बड़ी लापरवाही, ग्रामीणों ने पहले ही चेताया था….
हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्सा जताते हुए हाइवे ऑथोरिटी को दोषी ठहराया और कहा कि मालवा चौरा पुलिया पर बीते तीन महीने से धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे एकतरफा यातायात मार्ग कर दिया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने पहले ही हादसा होने को लेकर चेता दिया था, लेकिन हाइवे ऑथोरिटी के किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे आज एक बड़ा हादसा हो गया।
ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा…
हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी भगवत सिंह झाला ने बताया कि ट्रेलर के ब्रेक फेल होने की सूचना पहले ही मिल गई थी। टीम ने तुरंत आगे के पुलिस थानों और अधिकारियों को सूचित कर दिया था, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
शवों का होगा पोस्टमार्टम…
बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रशासन घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और जिला अस्पताल में सभी जरूरी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की गई हैं।