मृतक महिला की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशबलिया पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर की हत्या, खुद जान देने के लिए कुएं में लगाई छलांग By Mahfooz Khan Last updated May 8, 2025 85 बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में बुधवार को ससुराल में युवक ने पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और दो किलोमीटर दूर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर जाकर खुद जान देने को कुएं में कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आरोपित पति को सुरक्षित कुएं से बाहर निकला और हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। हजौली गांव के गोपाल गुप्ता की बेटी पूजा की शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा निवासी धनेश गुप्ता के साथ दो वर्ष पहले हुई थी। वह चार माह से अपने चार माह के बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। इसी बीच 26 अप्रैल को ही धनेश गुप्ता भी ससुराल में पहुंच गया था। वह एक सप्ताह से पत्नी के साथ ससुराल में ही रह रहा था। दोपहर करीब दो बजे घर पर कोई नहीं था कि इसी बीच किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। आक्रोशित धनेश गुप्ता चाकू से पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचते कि मौके की नजाकत भांप पति भाग निकला। उसके भागते देख गांव के कई युवक पीछा कर लिए। घर से दो किमी दूर जाकर कुएं में जान देने के लिए छलांग लगा लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर उसे बाहर निकाला। गोपाल गुप्ता ने बताया कि धनेश उनके घर अक्सर आकर रहते थे। वह सुबह ही साइकिल से बिस्कुट बेचने के लिए निकले थे। इस बीच धनेश ने उनकी बेटी की हत्या कर दिया। आरोप लगाया कि वह आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लिया गया है। ससुर गोपाल जी ने दहेज को लेकर हत्या की तहरीर दी है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अपराध 85 Share