आईएएस दिव्या मिश्रा प्रतापगढ़ की सीडीओ बनीं, नवनीत सेहारा हटाये गए
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल में आईएएस दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का नया मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है। इससे पहले दिव्या मिश्रा बुलंदशहर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थीं। दिव्या मिश्रा साल- 2020 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और अब उन्हें प्रतापगढ़ जिले के विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रतापगढ़ के पूर्व सीडीओ नवनीत सेहारा का तबादला करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। यह बदलाव 21 अगस्त की रात योगी सरकार द्वारा 13 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किए गए फेरबदल का हिस्सा है।
कौन हैं, दिव्या मिश्रा…?
दिव्या मिश्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित नौबस्ता के हनुमंत विहार की निवासी हैं। उनके पिता दिनेश मिश्रा, नवोदय विद्यालय में प्रिंसिपल हैं और मां मंजू मिश्रा, एक होम मेकर हैं। दिव्या के छोटे भाई दिव्यांशु मिश्रा, सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हैं। दिव्या ने अपनी स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय, उन्नाव से पूरी की, जहां उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.6% अंकों के साथ राज्य में टॉप किया था और 12वीं में 92.4% अंक प्राप्त किए। इसके बाद, उन्होंने एकेटीयू से बी. टेक किया और ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया। इसके अलावा, उन्होंने पीएचडी भी की है।
आईएएस बनने का सफर
दिव्या मिश्रा ने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा था। हालांकि, उनका यह सफर आसान नहीं था। यूपीएससी की परीक्षा में पहले प्रयास में वह मात्र 4 अंकों से चूक गई थीं। दूसरे प्रयास में उन्होंने 312वीं रैंक हासिल की और रेलवे विभाग में अधिकारी बनने का मौका मिला। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में साल- 2020 में, 28वीं रैंक के साथ आईएएस बनीं। दिव्या मिश्रा का यह सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दर्शाता है कि कड़ी मेहनत और संकल्प से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। अब प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में उनसे जिले के विकास कार्यों में नए आयाम जोड़ने की उम्मीद है।