प्रतापगढ़ में अयोध्या प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले में आज एक सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। यह हादसा अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। हादसे में हताहत सभी श्रद्धालु बिहार, झारखंड और कोलकता से ताल्लुक रखते थे और सभी अयोध्या रामलला का दर्शन करने के बाद महाकुंभ प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा देहात कोतवाली इलाके के राजगढ़ गांव के पास हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी पुलिस ने दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। मरने वाले श्रद्धालु झारखंड, बिहार और टीटागढ़ कोलकता के रहने वाले थे। उनकी पहचान की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है।
मृतकों का नाम व पता…
1- राजू सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी चैनपुर, मढौरा, बिहार
2- अभिषेक कुमार सिंह, पुत्र राज कुमार सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी-छपरा, बिहार
3- सौरभ, पुत्र-विनोद, उम्र 26 वर्ष, निवासी-जनपद रायगढ़, झारखण्ड ।
4- ड्राइवर अभिषेक ओझा, उम्र 30 वर्ष.पता-अज्ञात
घायलों का नाम व पता…
1-रोहित कुमार सिंह, पुत्र राज कुमार सिंह, उम्र- 24 वर्ष, निवासी-छपरा बिहार
2- आकाश, पुत्र रविन्द्र प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी-भुरकुण्डा थाना पचरायू जिला रायगढ़ झारखण्ड
3- रुपेश पुत्र बूपेश शर्मा, उम्र -22 वर्ष, निवासी-गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार