सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की अवैध संपति होगी जब्त, माफियाओं से याराना निभाने वाले थानेदारों को एसपी ने दी चेतावनी
प्रतापगढ़। सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की अवैध संपति होगी जब्त, गुंडा माफिया पर सख्त हुए प्रतापगढ़ के एसपी, गैगेस्टर एक्ट के तहत कुंडा सर्किल में अवैध संपत्ति जब्त करने का एसपी डॉ अनिल कुमार ने जारी किया फरमान। सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की अवैध संपति होगी जब्त। गुंडा माफिया पर सख्त हुए प्रतापगढ़ के एसपी। गैगेस्टर एक्ट के तहत कुंडा सर्किल में अवैध संपत्ति जब्त करने का एसपी डॉ अनिल कुमार ने जारी किया फरमान। सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की काली कमाई वाली संपति होगी जब्त। बसपा छोड़कर बीजेपी में आये अवसरवादी नेता मनोज तिवारी की अवैध संपत्ति होगी जब्त। कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ खाद्यान्न घोटाले के गवाह राजीव यादव की संपति होगी जब्त। शराब माफिया सुधाकर सिंह, प्रदीप सिंह, शेखर उर्फ राज प्रताप सिंह और विनोद कुमार मिश्र की अवैध संपत्ति होगी जब्त। एसपी ने पत्र जारी कर अवैध संपति जब्तीकरण के लिए नामित कर दिया पुलिस अफसर।