बुलंदशहर में CBI रेड के तुरंत बाद ही , यूपी प्रधान डाकघर के अधीक्षक गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पोस्ट ऑफिस के सुपरिटेंडेंट ने गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। शहर के मुख्य डाकघर में तैनात टी.पी. सिंह ने बुधवार की सुबह खुद की जिंदगी खत्म कर ली। सीबीआई की रेड के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने दफ्तर के कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद से आई सीबीआई की टीम ने शाम से लेकर आधी रात तक पोस्ट ऑफिस में छापेमारी की। सीबीआई की ऐंटी करप्शन विंग ने मंगलवार की शाम यहां पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में छापा मारा। जानकारी के अनुसार तड़के 3 बजे तक जांच और पूछताछ की ।
बुलंदशहर के पोस्ट ऑफिस में कई कर्मचारियों पर बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इसी सिलसिले में टीम ने छापा मारा। पूरी जांच प्रक्रिया के बाद सुपरिटेंडेंट टी पी सिंह अलीगढ़ गए और फिर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। सुसाइड से पहले पोस्ट ऑफिस के वाट्सएप ग्रुप पर नोट भी डाला था।
डाक अधीक्षक सिंह ने सुसाइड नोट में दफ्तर के कई लोगों को अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। डाक विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की मानें तो लगातार डाक अधीक्षक टीपी सिंह ने घोटाले और गबन करने को लेकर कई लोगों पर कार्रवाई की थी। अलीगढ़ एसएसपी ने बताया कि शव का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।