खुलासा इंडिया की खबर का हुआ असर, महीनों बाद टूटी निंद्रा, अब जाकर नगरपालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर एसडीएम साहेब बचाना चाहते हैं, अपना दामन

क्या वास्तव में नगरपालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह के अवैध निर्माण पर बाबा योगी आदित्यनाथ जी का बुलडोजर चलेगा या एसडीएम सदर उदय भान सिंह का आदेश महज छलावा साबित होगा…???

अतिक्रमण अभियान के तहत प्रतापगढ़ के सदर मोड़ पर नपाध्यक्ष के अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर योगी आदित्यनाथ जी का नहीं चल सका था, बुलडोजर...
नपाध्यक्ष हरि प्रताप सिंह के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण मामले में एसडीएम सदर का संशोधित आदेश उनकी सत्यनिष्ठा पर उत्पन्न कर रहा है, संदेह…

 

प्रतापगढ़। नियत प्राधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विनियमित क्षेत्र प्रतापगढ़ ने वाद संख्या- 838/2023 के क्रम में नगरपालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह के उस भवन को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया जो सई नदी की तलहटी में बन रहा है। पाँचों तहसीलों में सदर तहसील के सबसे चर्चित एसडीएम उदय भान सिंह की कारस्तानी के चर्चे इनदिनों शहर से लेकर देहात तक हो रहे हैं। चाहे अदालती कार्यवाही का मामला रहा हो अथवा प्लाटिंग को मनमाने ढंग से अवैध करार कर उस पर बुलडोजर चलने का मामला रहा हो ! उत्तर प्रदेश निर्माण कार्य विनियमन अधिनियम-1958 की धारा-10 के तहत बिना अवसर दिए प्लाटिंग को अवैध करार देते हुए उसे ध्वस्त कर वाहवाही लूटने वाले एसडीएम सदर जब नपाध्यक्ष हरि प्रताप सिंह की अवैध कामर्शियल बिल्डिंग को ध्वस्त करने की बारी आई तो पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी हुई, फिर 23 जनवरी, 2024 को एक षड्यंत्र के तहत एसडीएम सदर उदय भान सिंह आदेश निर्गत करते हैं और उस आदेश को पढ़कर एसडीएम सदर की काबिलियत देखते ही बन रही थी।

नियत प्राधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विनियमित क्षेत्र प्रतापगढ़ ने अपने आदेश दिनांक- 23/01/2023 में लिखा कि गाटा संख्या- 2255 व 2256/4 में राजस्व ग्राम रंजीतपुर चिलबिला, सदर, प्रतापगढ़ का मानचित्र दाखिल किया गया था, जिस पर विनियमित क्षेत्र कार्यालय ने अनापत्ति आख्या हेतु सहयुक्त नियोजक, संभागीय नियोजन खंड, प्रयागराज को प्रेषित किया गया सहयुक्त नियोजक द्वारा परीक्षणोंपरान्त भवन मानचित्र पर आपत्ति अंकित करते हुए इसे वापस कर दिया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा सम्यक अभिलेखों का परीक्षणोंपरान्त दिनांक- 23/01/2023 को आदेश पारित करते हुए गाटा संख्या- 2256 व 2256/4 क्षेत्रफल- 1691.30 वर्गमीटर भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध को ध्वस्त करने हेतु आदेश प्रसारित किया गया। झूठ के सौदागर नगरपालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह के एक और झूठ का भांडा फूट चुका है। एसडीएम सदर उदय भान सिंह बकायदा आदेश निर्गत कर कह रहे हैं कि नपाध्यक्ष हरि प्रताप सिंह बिना मानचित्र स्वीकृत कराये ही निर्माण कार्य किया है जो अवैध है और उसे ध्वस्त करने के लिए आदेश भी निर्गत किया है।

मजेदार बात यह रही है कि एसडीएम साहेब अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया है कि कालांतर में हरि प्रताप सिंह द्वारा दिनांक रहित एक प्रार्थना पत्र जिसके साथ रजिस्ट्री की छायाप्रति संलग्न की गई है, प्रस्तुत किया गया है। जिसमें ये उल्लेखित किया गया है कि उक्त निर्माण गाटा संख्या- 17 पटखौली में किया गया है। संदिग्ध मानचित्र में अंकित गाटा ग्राम रंजीतपुर चिलबिला स्वयं प्रताप सिंह द्वारा दिया गया था। क्षेत्रीय लेखपाल से मौके की आख्या मय नजरी-नक्शा  आहूत की गयी। क्षेत्रीय लेखपाल ने अपनी आख्या में लिखा है कि प्रश्नगत निर्माण एवं चहरदीवारी गाटा संख्या-16 एवं 17 राजस्व ग्राम पटखौली में निर्मित है। निर्माण के दौरान मुख्यमंत्री एल्प लाइन IGRS पर शिकायत की गई और उसके निस्तारण में आख्या लगाई गई कि मौके पर निर्माण नहीं हो रहा है तो आखिर निर्माण कैसे हो गया, जो अब ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कहीं न कहीं हरि प्रताप सिंह को अवैध निर्माण करने की पहले छूट दी गई और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।     

किसी भी न्यायिक आदेश में लिखा जाता है कि पत्रावली का अवलोकन एवं परिशीलन किया गया। अभिलेखों का सम्यक परीक्षण किया गया। आदेश दिनांक 23/01/2024 में इस हद तक संशोधन किया जाता है कि गाटा संख्या-2256 व 2256/4 क्षेत्रफल- 1691.30 वर्गमीटर के स्थान पर गाटा संख्या-16 एवं 17 व रकबा- 1691.30 वर्गमीटर संशोधित किया जाता है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्व नियत समय एवं तिथि पर की जायेगी। आदेश की प्रति हरि प्रताप सिंह को विशेष पत्रवाहक से तामीला करायी जाय। वाद आवश्यक कार्यवाही पत्रावली दाखिल दफ्तर की जाय। यक्ष प्रश्न यह है कि एसडीएम सदर उदय भान सिंह द्वारा मूल आदेश दिनांक- 23/01/2023 करते समय क्या पत्रावली का अवलोकन एवं परिशीलन नहीं किया गया था ? उक्त आदेश में भी तो यही लिखा गया है कि अभिलेखों का सम्यक परीक्षण किया गया। फिर ऐसा दोषपूर्ण आदेश कैसे निर्गत हुआ ? खुलासा इंडिया के एडिटर इन चीफ रमेश तिवारी “राज़दार” जब आदेश दिनांक 23/01/2024 देखा तो उसे देखते ही सन्न रह गए। निर्गत आदेश में इतनी कमियां थी कि उस आदेश को संशोधित करना पड़ा।  

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     महिला से फुटपाथ पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     एक लाख रुपए की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का सहायक लेखाकार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     एफआर लगाने की एवज में 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते सीओ का रीडर व दलाल को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज में दबंगई, बुलडोजर से ढहा दिया घर, लदवा ले गए सामान, 30 के खिलाफ FIR      |     भीषण सड़क हादसा; 17 लोगों की मौत 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल, लाशों का ढेर देख रो पड़ा पूरा गांव     |     पूजा खेडकर पर गिरी बड़ी गाज केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया बर्खास्त     |     लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, 4 लोगों की हुई मौत, NDRF की टीम का रेस्क्यू तेज     |     AIMIM पार्टी के नेता की बेरहमी से की गई हत्या     |     लखनऊ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से स्टार खरीदा, नई कार खरीदने पहुंचा, जूतों से खुला राज, अब हो रही पूछताछ     |     हाथरस भीषण सड़क हादसा:टक्कर से 60 मीटर दूर जाकर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का उजड़ गया संसार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000